मीडियामें संत है दैनिक ‘सनातन प्रभात’ ।

श्री. मानव बुद्धदेव

दैनिक ‘सनातन प्रभात’ क्रांतिकी ज्वाला है ।
भारत माँ के गलेमें ये सुमन माला है ।।

ये सुमन माला है, शब्दोंमें सुवास भरा ।
पाठकोंमें इसने दृढ धर्म-विश्वास भरा ।।

असत्यका विरोधी, है सदा सत्यके साथ ।
मीडियामें संत है दैनिक ‘सनातन प्रभात’ ।।

– श्री. मानव बुद्धदेव, अमरावती (१८.३.२०२५)