Indira Jaisingh On Hindu Rashtra : (और इनकी सुनिए…) ‘धर्मनिरपेक्ष संविधान के होते हुए हिन्दू राष्ट्र नहीं बना सकते !’ – ज्येष्ठ अधिवक्ता इंदिरा जयसिंह
प्रत्येक बात परिवर्तित की जा सकती है । वर्ष १९७५ में इंदिरा गांधी ने देश में ‘इमरजेंसी’ लागू कर संविधान में ‘धर्मनिरपेक्ष’ एवं ‘समाजवाद’ ये शब्द बलपूर्वक घुसाए । यदि वे एसा कर सकती हैं, तो यही शब्द संसद में बहुमत के जोर पर लोकतंत्र मार्ग से हटाए भी जा सकते हैं एवं वहां ‘हिन्दू राष्ट्र’ शब्द अंतर्भूत किया जा सकता है । ऐसे अधिकार संविधान द्वारा ही दिए गए हैं ।