Bangladesh Response On Attacks On Hindus : (और इनकी सुनिए.. ) ‘हमारे देश में हिंदू सुरक्षित हैं; किन्तु भारत में मुसलमान सुरक्षित नहीं हैं ! – बांग्लादेश
इस उत्तर से भारत को यह समझ लेना हिए कि बांग्लादेश शब्दों की नहीं, शस्त्रों की भाषा समझने वाला है। इसलिए भारत को बांग्लादेश को सीधा करने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए। तभी बांग्लादेश के हिन्दुओं की रक्षा हो सकेगी, अन्यथा यह इतिहास बन जाएगा कि भारत ने हिन्दू बहुसंख्यक देश होने पर भी पडोसी देश के हिंन्दुओं की रक्षा नहीं की !