१ जून को मुख्यमंत्री की उपस्थिति में पर्वस्नान की तिथि की होगी घोषणा!
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में १३ अखाडों के प्रतिनिधियों, साथ ही नासिक एवं त्र्यंबकेश्वर के साधु-महंतों की १ जून को होनेवाली बैठक में इस कुंभपर्व में होनेवाले पर्वस्नान की तिथि की घोषणा की जाएगी ।