घुसपैठ का जाल तथा बंगाल के सत्ताधारियों का कुटिलतापूर्ण खेल !
बंगाल की कोलकाता पुलिस के गुप्तचर विभाग ने अलीपुर न्यायालय में प्रविष्ट आरोपपत्र के साथ बांग्लादेशी घुसपैठियों तथा आरोपियों के आपराधिक कृत्यों के प्रमाण प्रस्तुत किए; परंतु यह घटना केवल एक गिरोह तक सीमित नहीं है, अपितु यह आरोपपत्र राज्य की भ्रष्ट नौकरशाही, दलालों का जाल तथा अल्पसंख्यकों का तुष्टीकरण करनेवाले राजनीतिक सत्ताधारियों, उनके अंतरराष्ट्रीय साम्यवादियों तथा उदारमतवादी समर्थकों का देशविघातक षड्यंत्र उजागर करता है ।