Sanatan Rashtra Shankhnad Mahotsav : गोवा में ‘सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव’ का भव्य आयोजन !
गोवा में पहली बार इतने बडी मात्रा में तीन दिनों के लिए २०,००० से अधिक साधक और धार्मिक भक्त, जिनमें संत, धर्मप्रेमी हिन्दू, गणमान्य और महानुभाव एकत्रित होंगे । यह सनातन धर्म के भव्य कुंभ मेले जैसा है, जहां धर्म और आध्यात्म के ज्ञान की दिव्य गंगा बहेगी ।