Europe Heat Wave : यूरोप में १० दिनों में प्रचंड गर्मी से २,३०० लोगों की मृत्यु ! – शोध का दावा
वैज्ञानिकों ने अपने विश्लेषण के आधार पर घोषणा की कि अभी कुछ समय पूर्व आई भीषण उष्णता के कारण १२ यूरोपीय नगरों में अनुमानित २,३०० लोगों की मृत्यु हुई है । यह अध्ययन २ जुलाई को समाप्त हुई १० दिनों की उष्णता पर आधारित है ।