तपस्वी महंत चेतन गिरी महाराज की भविष्यवाणी !

प्रयागराज, १५ फरवरी (वार्ता) – भारत हिन्दू राष्ट्र बनेगा । हिन्दू राष्ट्र में नोटों की अदला-बदली होगी । श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के महंत चेतन गिरी महाराज ने भविष्यवाणी की है कि नोटों पर भगवान श्री राम की तस्वीर छपी होगी । महाकुंभ मेले के दौरान ‘सनातन प्रभात’ ने महंत चेतन गिरी महाराज से मुलाकात की । हिन्दू राष्ट्र के संबंध में ईश्वर के संकेत क्या हैं ? इस बारे में पूछे जाने पर महंत ने उपरोक्त बयान दिया ।
महंत चेतन गिरी महाराज अपने सिर पर कई रुद्राक्ष की माला पहनते हैं। जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “रुद्राक्ष की माला भगवान शिव के आंसुओं से बनी है।” इसलिए इन्हें अमृततुल्य माना जाता है। रुद्राक्ष भगवान शिव का आभूषण है। संसार में सुख-शांति लाने तथा भक्तों पर आने वाली बाधाओं के निवारण के लिए शिव भक्त रुद्राक्ष धारण कर तपस्या करते हैं। रुद्राक्ष पांच तत्वों का प्रतीक है। रुद्राक्ष का पानी पीने से हृदय रोग जैसी बीमारियां भी ठीक हो जाती हैं।
जब महंत से उनकी साधना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम गुफाओं में रहते हैं। वह निरंतर भगवान शिव की पूजा, ध्यान और योग का अभ्यास करते हैं। मैं संध्या वंदना ५ बार करता हूं। हिन्दुओं से आध्यात्मिक साधना की अपील करते हुए महंत ने कहा, “आपको सुबह जल्दी उठना चाहिए और स्नान कर ध्यान करना चाहिए।” हमें अपने माता-पिता का आदर कर उनको वंदन करना चाहिए। हनुमान चालीसा, सुन्दरकाण्ड आदि का पाठ करें। योग करना चाहिये । ऐसा करने से शरीर स्वस्थ, शुभ और आनंदित रहता है। जो व्यक्ति सुबह जल्दी उठता है उसे आठ सिद्धियाँ और नौ ऋद्धियाँ प्राप्त होती हैं। “भगवान सूर्य उन लोगों को ज्ञान प्रदान करते हैं जो सुबह जल्दी उठते हैं और उनकी इच्छाओं को पूरा करते हैं।”
जिन स्थानों पर मंदिर तोडकर मस्जिदें बनाई गईं, वहां पुनः मंदिर बनाए जाएंगे !
अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर बना ; लेकिन मुगलों द्वारा ध्वस्त किये गये अन्य मंदिरों का पुनर्निर्माण कब होगा ? इस बारे में पूछे जाने पर महंत चेतन गिरी महाराज ने कहा, “मुगलों ने हिन्दू मंदिरों को ध्वस्त कर मकबरे और मस्जिदें बनाईं।” “जहां भी मजार या मस्जिदें बनाई गई थीं, हिन्दू राष्ट्र में वहां फिर से मंदिर बनाए जाएंगे।”