Nepal Earthquake : नेपाल में ७.१ रिक्टर स्केल तीव्रता का भूकंप : ९५ लोगों की मृत्यु
नेपाल में ७ जनवरी को सवेरे ७.१ रिक्टर स्केल तीव्रता का भूकंप हुआ । इस भूकंप में ९५ लोगों की मृत्यु और ६२ लोगों के घायल होने का समाचार है । इसके पहले नेपाल में अप्रैल २०१५ में हुए विनाशकारी भूकंप में एक अनुमान के अनुसार १० हजार लोगों की मृत्यु हुई थी ।