आई.एस.आई. के पूर्व प्रमुख ने ली थी ५०० करोड़ रुपए की घूस ! – पूर्व मंत्री का आरोप
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के एक मित्र फैज हमीद, जो आई.एस.आई. के प्रमुख जनरल भी रह चुके हैं, इनपर ‘अल कादिर ट्रस्ट’ के घोटाला प्रकरण में ५०० करोड़ रुपए घूस लेने का आरोप पूर्व मंत्री फैजल वबडा और उनके मित्र ने लगाया है ।