राष्ट्रोद्धार के लिए लाखों युवाओं को तैयार करने वाले व्रतस्थ पू. संभाजीराव भिडेगुरुजी !
पू. भिडेगुरुजी के संपर्क में आने से पहले अनेक युवाओं को देव, देश, धर्म के प्रति जागरूकता नहीं थी । मंडल के नाम पर कार्यकर्ताओं को मौजमस्ति करना इतना ही पता होता था; पर पू. गुरुजी के सहवास से यह सब बदल जाता है ।