प्रदूषणग्रस्त देहली !
वायु की गुणवत्ता निर्देशांक सर्वाधिक, अर्थात ७०० प्रविष्ट हुआ । निर्देशांक ७०० होना अत्यंत गंभीर स्थिती है । नगर में धुएं की विषैली वायु का स्तर फैलने से अनेक लोगों को सांस लेने में कठिनाई हो रही है, त्वचारोग हो रहे हैं, आंखों की जलन बढ रही है तथा गले की विविध समस्याएं भी बढ रही हैं ।