Prayagraj Kumbh Mela 2025 : ‘इलाहाबाद’ का ‘प्रयागराज’ नाम होने पर प्रथम बार होनेवाला महाकुंभमेला !
‘इलाहाबाद’ नगर का नाम बदलकर उसे प्रयागराज करने का निर्णय उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने १६ अक्तूबर, २०१८ को लिया । इसके पश्चात इस समय का अर्थात १३ जनवरी २०२५ से होनेवाला यह प्रथम महाकुंभमेला है ।