बांगलादेशी समझकर बेंगलुरु में बंदी बनाए बंगाली हिन्दू दंपती को जमानत
मूलत: बंगाल राज्य के निवासी हिन्दू दंपती श्री. पलाश अधिकारी तथा सौ. शुक्ल अधिकारी अपने १ वर्ष के बालक के साथ काम के निमित्त बेंगलुरु आए थे । उन्हें बेंगलुरु पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिक समझकर ९ महीने पहले बंदी बनाया था ।