Mumbai HC On HJS PIL : मुंबई उच्च न्यायालय ने श्री तुळजाभवानी देवी के खजाने का सोना और चांदी को पिघलाने की धाराशिव जिला कलेक्टर की मांग को रद्द कर दिया !
समिति के प्रयासों के कारण देवस्थानों में चल रही अनियमितताएं तथा भ्रष्टाचार को रोकने में सहायता मिली है । श्री तुळजाभवानीदेवी की संपत्ति की रक्षा तथा भ्रष्टाचार करनेवालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए; इसके लिए हम न्यायालयीन लडाई जारी ही रखेंगे ।’ – श्री. सुनील घनवट