Sadhvi Ritambhara : श्रीराममंदिर के उपरांत भारत के प्रत्येक गांव में भगवा फहराना, यह ध्येय ! – साध्वी ऋतंभरा
साध्वी ऋतुंभराजी ने विश्व हिन्दू परिषद के मंडप में बोलते हुए कहा ‘महाकुंभमेले में अनेक संप्रदाय हैं । कोई महाप्रसाद बांट रहे हैं, कोई सामग्री बांट रहे हैं, कोई प्रवचन-कथा द्वारा ज्ञानामृत पिला रहे हैं । यह सभी आवश्यक है; परंतु वर्तमान में हिन्दू समाज को शौर्य बांटना, आवश्यक है ।