सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. आठवलेजी द्वारा लिया हिन्दू राष्ट्र का ध्येय साकार होने का समय आ गया है ! – प.पू. स्वामी गोविंददेव गिरिजी
भूमि, परंपरा और उन परंपराओं को संजानेवाला समाज, ये ३ बातें जहां होती हैं, उसे ‘राष्ट्र’ कहते हैं । इसे वास्तविकता में उतारकर दिखाना होता है और यह सनातन ने किया है । सनातन संस्था के बढते कार्य को देखकर साक्ष मिलती है, ‘यह कार्य अब रुकेगा नहीं, अपितु उत्तरोत्तर बढता ही जाएगा और एक दिन हिन्दू राष्ट्र-स्थापना का ध्येय साकार होगा ।’