हिंदूद्वेषी ‘फैक्ट वीड’ फेसबुक खाता स्थायी रूपसे बंद करने के निर्देश !

  • हिंदू देवी-देवता, हिंदू संस्कृति तथा राष्ट्रध्वज का अपमान करने का प्रकरण

  • हिंदू विधिज्ञ परिषद के देहली उच्च न्यायालय की अधिवक्ता अमिता सचदेवा की पहल !

प्रतिकात्मक छायाचित्र

नई देहली – हिंदू देवी-देवता, हिंदू संस्कृति तथा भारत के राष्ट्रध्वज का अपमान करने के प्रकरण को लेकर ‘फैक्ट वीड’ फेसबुक खाता स्थायी रूपसे बंद करने के निर्देश केंद्रशासन के ‘ग्रिवेन्स अपेलेट कमिटी’ (जीएसी), अर्थात ‘तकरार अपील समिति’ने दिए हैं । इस संदर्भ में हिंदू विधिज्ञ परिषद के देहली उच्च न्यायालय की अधिवक्ती अमिता सचदेवा ने पहल की थी ।

‘फैक्ट वीड’ फेसबुक खाते के माध्यम से हिंदू दवी-देवता, हिंदू संस्कृति तथा भारत के राष्ट्रध्वज का अपमान करने‍ावाले लेख निरंतर प्रसारित किए जा रहे थे । इस पर अनेक धर्माभिमानी हिंदुओं ने आपत्ति जताई थी । कुछ लोगों ने खाते के विरोध में फेसबुक से तकरार भी की थी; परंतु फेसबुक ने कोई प्रतिसाद नहीं दिया था । तत्पश्चात अधिवक्ता अमिता सचदेवा ने इस संदर्भ में ‘तकरार अपील समिति’ (जीएसी) में तकरार प्रविष्ट (दाखिल) की थी । ‘जीएसी’ ने यह सूत्र उपस्थित कर फेसबुक को ‘फैक्ट वीड’ खाता स्थायी रूपसे बंद करने के निर्देश दिए । अधिवक्ता सचदेवा ने इस संदर्भ में ‘एक्स’ पर पोस्ट कर उपर्युक्त जानकारी दी ।

संपादकीय भूमिका

अधिवक्ता अमिता सचदेवा का अभिनंदन ! ऐेसी धर्मप्रेमी अधिवक्ता ही हिंदू धर्म की यथार्थ शक्ति है !