६ अक्टूबर तक ‘विक्रम’ और ‘प्रज्ञान’ के जागने की प्रतीक्षा करेंगे ! – इसरो
चंद्रयान-३ के विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने के उपरांत १४ दिनों तक उन्होंने वहां की जानकारी भेजी । १४ दिनों उपरांत वहां आगे के १४ दिन सूर्य न निकलने से अंधेरा हुआ । इस कालावधि में वहां अत्यधिक ठंड रहती है ।