अधिवक्ता के रूप में धर्मकार्य करते समय ईश्वर ही कार्य करवा रहे हैं ! – अधिवक्ता अमिता सचदेवा, हिन्दू विधिज्ञ परिषद, देहली

श्रीकृष्ण जन्मभूमी ( संग्रहीत छायाचित्र )

रामनाथी, २१ जून (वार्ता.) – श्रीकृष्ण जन्मभूमि के अभियोग में मुझे अधिवक्ता के रूप में काम करने का अवसर मिला । मथुरा में जिला सत्र न्यायालय में यह अभियोग लडा जा रहा है । उस समय विरोधी पक्ष की ओर से ४ वरिष्ठ अधिवक्ता थे; परंतु मैं बिना घबराए हिन्दुओं की भूमिका प्रस्तुत कर पाई ।

अधिवक्ता अमिता सचदेवा, हिन्दू विधिज्ञ परिषद, देहली

इस प्रसंग में ईश्वर के आशीर्वाद का साथ प्रतीत हो रहा था । इस अभियोग का निर्णय हिन्दुओं के पक्ष में हुआ । देहली में हिन्दुत्व के लिए कार्य करने हेतु अधिवक्ता आगे आ रहे हैं, यह ईश्वर की ही लीला है । ईश्वर ही सर्व करते हैं और हमें आनंद देते हैं, ऐसे भावपूर्ण उद्गार हिन्दू विधिज्ञ परिषद देहली की सदस्या अधिवक्ता अमिता सचदेवा ने व्यक्त किए । वे वैश्विक हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन के छठवें दिन (२१.६.२०२३ को) उपस्थितों को संबोधित कर रही थीं ।