यह दावा कि कुम्भ मेला ‘वक्फ बोर्ड’ की भूमि पर है, सनातनी लोगों की आस्था को आघात पहुंचाने का एक प्रयास है ! – हिन्दू जनजागृति समिति
‘वक्फ’ की अवधारणा के जन्म से लाखों वर्ष पहले, सतयुग से गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम पर कुंभ मेले का आयोजन किया जाता रहा है । हिन्दू जनजागृति समिति विश्व के सबसे पुराने तीर्थ स्थल कुंभ मेले पर अतिक्रमण के वक्फ बोर्ड के दावे का कड़ा विरोध करती है ।