प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी आधारशिला
नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ३ जनवरी को वीर सावरकर महाविद्यालय की आधारशिला रखी । यह महाविद्यालय दिल्ली के नजफगढ में बनाया जा रहा है । यह दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध होगा । दिल्ली विश्वविद्यालय को ३० वर्ष उपरांत नया महाविद्यालय मिलेगा । १४० करोड रुपये की लागत से बनेगा वीर सावरकर महाविद्यालय । महाविद्यालय १८ हजार वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है और इसमें अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी । महाविद्यालय में २४ कक्षाएं और ८ ट्यूटोरियल कक्ष होंगे । महाविद्यालय में लाइब्रेरी, कैंटीन तथा शिक्षकों के लिए ४० कमरे होंगे ।
संपादकीय भूमिकाकेंद्र सरकार का अभिनंदनीय निर्णय ! हिन्दू अपेक्षा करते हैं कि ऐसे महाविद्यालयों में राष्ट्र एवं हिन्दू धर्म की शिक्षा भी होनी चाहिए ! |