केरल में २ कांग्रेस नेताओं की हत्या का मामला
कोच्चि (केरल) – २ कांग्रेस नेताओं की हत्या के मामले में कोच्चि की सीबीआई न्यायालय ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व विधायक के.वी. कुन्हीरामन और ३ अन्य को ५ वर्ष के कठोर कारावास का दंड सुनाया गया है और १० कार्यकर्ताओं को आजीवन कारावास का दंड दिया गया है । अक्टूबर २०१९ में केरल के कासरगोड जिले के पेरिया में कांग्रेस नेता कृपेश और सरतलाल की हत्या कर दी गई थी । के.वी. कुन्हीरामन ने हत्यारों की सहायता की थी । प्रकरण के २४ आरोपियों में से १४ को न्यायालय ने दोषी ठहराया, जबकि १० को प्रमाणों के अभाव में बरी कर दिया गया । पहले इस प्रकरण की जांच केरल पुलिस कर रही थी ; लेकिन उच्च न्यायालय के आदेश पर उन्हें सीबीआई को सौंप दिया गया । ( सीबीआई जांच के कारण ही सत्तारूढ माकपा के कार्यकर्ताओं को पकड़ा गया और दंडित किया गया । इससे पता चलता है कि केरल पुलिस ने मामले को दबाने का प्रयास किया होगा ! – संपादक )
संपादकीय भूमिकाहिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं पर झूठे आरोप लगने के बाद अब उन संगठनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने वाले लोग माकपा पर प्रतिबंध लगाने की मांग क्यों नहीं कर रहे हैं ? राजनीतिक दल, तथाकथित धर्मनिरपेक्षतावादी अब चुप क्यों हैं ? |