मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) की घटना ।
मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) – ६ वर्ष की बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या के प्रकरण में १४ घंटे के भीतर एक मुसलमान युवक को बंदी बना लिया गया है । उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुठभेड के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया । इस बार आरोपी के दोनों पैरों में गोली लगी । जांच में पता चला कि वह असम का रहने वाला है तथा उसका नाम इमानविल उर्फ सैमुअल है ।
१. २ जनवरी को पीडिता के माता-पिता उसे घर पर अकेला छोडकर फैक्ट्री में काम करने चले गए थे । तभी बिल्डिंग के निचले भाग में रहने वाला इमानविल वहां आ गया । उसने पहले लडकी को बहलाया, फिर कमरे में बुलाकर उसके साथ बलात्कार किया और फिर उसकी हत्या कर फरार हो गया ।
२. शाम को जब लडकी के माता-पिता काम से लौटे तो उन्होंने पाया कि उनकी बेटी नहीं मिल रही है । जब उसे ढूंढा तो पता चला कि इमानविल उसे ले गया है ।
३. लडकी के माता-पिता उसके स्थान पर पहुंचे; लेकिन आरोपी का कमरा बंद था । कमरे का दरवाजा तोडा गया तो बच्ची का शव खून से लथपथ पडा हुआ था ।
४. घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई । पुलिस ने जांच शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही आरोपी को ढूंढने के लिए एक टीम भी गठित की । टीम को सूचना मिली कि आरोपी बेगराजपुर के पास जंगल में है । मुठभेड में उसे पकड लिया गया ।
संपादकीय भूमिकावासनांध मुसलमानों में छोटी बच्चियों का यौन शोषण करने की मनोवृत्ति कहां से आती है ? यह कहना गलत नहीं होना चाहिए कि जब तक ऐसी मनोवृत्ति को नष्ट नहीं किया जाएगा, इसकी जड को नष्ट नहीं किया जाएगा, तब तक ऐसी घटनाएं होती रहेंगी ! |