वीजा समाप्त होने पर एक रूसी नागरिक को वापस भेजा गया
प्रयागराज – महाकुंभ क्षेत्र में पुलिस ने ४ विदेशी नागरिकों से पूछताछ की । इनमें १ रूस, १ जर्मनी तथा ३ बेलारूस के नागरिक सम्मिलित थे । पुलिस ने इन सभी के दस्तावेजों की जांच की । जांच के समय पता चला कि रूसी नागरिक का वीजा समाप्त हो चुका है, फिर भी वह भारत में रह रहा था ।
वीजा एक आधिकारिक दस्तावेज अथवा मुहर है, जो किसी व्यक्ति को किसी देश में प्रवेश करने, छोड़ने अथवा यात्रा करने की अनुमति प्रदान करता है । वीजा समाप्त होने के कारण पुलिस ने उसे वापस भेज दिया । अन्य ३ नागरिकों के दस्तावेज वैध पाए गए ।
पुलिस को इन चारों पर संशय होने के कारण, उनसे पूछताछ की गई । स्थानीय नागरिकों के साथ ही पुलिस विदेशी नागरिकों पर भी दृष्टि रख रही है ।