‘ऑल इंडिया मुस्लिम जमात’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी का हंगामा
लखनऊ – प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार युद्धस्तर पर प्रयास कर रही है । इस संदर्भ में ‘ऑल इंडिया मुस्लिम जमात’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने महाकुंभ मेले में मुसलमानों के धर्मांतरण के कार्यक्रम आयोजित करने पर रोक लगाने की मांग की है ।
मुझे सूत्रों से पता चला है कि महाकुंभ मेला प्रयागराज में कई सौ मुसलमानो का धर्मांतरण कराया जायेगा ?
धर्मांतरण के कार्यक्रम कराए जाने पर प्रतिबंध लगाएं !@myogiadityanath @narendramodi @RahulGandhi @priyankagandhi @BJP4India @BJP4UP @rajnathsingh @AmitShah @DM_PRAYAGRAJ pic.twitter.com/zBA3nEp8m5— Maulana Shahabuddin Razvi Bareilvi (@Shahabuddinbrly) January 3, 2025
इस संबंध में मौलाना शहाबुद्दीन ने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है । मौलाना ने पत्र में कहा है कि महाकुंभ मेले के समय मुसलमानों का धर्मांतरण हुआ, तो देश और राज्य में तनाव उत्पन्न होने की संभावना है । (भारत में तनाव कौन उत्पन्न करता है, यह सभी को पता है ! – संपादक)
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा :
१. मुझे सूत्रों से जानकारी मिली है कि प्रयागराज महाकुंभ मेले में सैकड़ों मुसलमान धर्मांतरण करेंगे । आपकी (मुख्यमंत्री योगी) नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने धर्मांतरण के विरुद्ध कानून बनाया है। अब ऐसी स्थिति में कुंभ मेले में मुसलमानों का धर्मांतरण हुआ, तो यह धर्मांतरण कानून के अंतर्गत आएगा । इसलिए धर्मांतरण के कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगाया जाए ।
An attempt to discredit Hindus has surfaced with claims that Muslims will be converted during the Mahakumbh. The allegation was made by Maulana Shahabuddin Razvi Bareilvi, the National President of the All India Mu$!im Jamaat.
Bareilvi’s comments have been met with strong… pic.twitter.com/rBW8jkVtG1
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) January 4, 2025
२. कुंभ मेला एक धार्मिक कार्यक्रम है । यहां से जो संदेश जाता है, वह समाज को जोडने वाला होना चाहिए, तोड़ने वाला नहीं । (हिन्दूओं के त्योहार समाज को जोड़ने के लिए ही होते हैं ! इसलिए इसके बारे में अन्य धर्मों के लोगों को हिन्दूओं को समझदारी सिखाने की आवश्यकता नहीं है ! – संपादक)
संपादकीय भूमिका
|