Akhilesh Yadav On Mahakumbh : (और इनकी सुनिए…) ‘महाकुंभपर्व हेतु ७ करोड श्रद्धालु आनेकी अंकवारी झूठ !’
समाजवादी पक्ष की सरकार रहते समय कुंभमेले में श्रद्धालु रौंदे गए एवं उसमें दब कर ३६ श्रद्धालुओं की मृत्यु हुई थी । उस समय श्रद्धालुओं के लिए समाजवादी पक्ष की सरकार ने कोई सहायता नहीं दी । हिन्दुओं के विषय में सदैव द्वेष की भूमिका अपनानेवाले अखिलेश यादव काे महाकुंभ के विषय में बोलने का अधिकार नहीं है !