Yuva Brigade President Chakravarti Sulibele – जिन हिन्दू लडकों को हिन्दू लडकियां नहीं मिलीं, उन्हें दूसरे धर्म की लडकियों से शादी करनी चाहिए !

कर्नाटक में संगठन ‘युवा ब्रिगेड’ के अध्यक्ष चक्रवर्ती सुलीबेले का आवाहन

‘युवा ब्रिगेड’ के अध्यक्ष चक्रवर्ती सुलीबेले

बेंगलुरु (कर्नाटक) – जिन हिन्दू लड़कों को शादी के लिए हिन्दू लड़कियां नहीं मिलतीं, उन्हें दूसरे धर्म की लडकियों से प्रेम विवाह करना चाहिए । हम कब तक अपने ही धर्म की लडकियों की तरफ देखेंगे ? ‘युवा ब्रिगेड’ संगठन के अध्यक्ष चक्रवर्ती सुलीबेले ने परामर्श दिया कि दूसरे धर्म की लडकियों से विवाह करें । वह दक्षिण कन्नड जिले के उल्लाल तालुक के कुत्तर गांव में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा आयोजित पदयात्रा के समापन पर बोल रहे थे ।

सुलीबेले ने आगे कहा,

१. धर्मांतरण, लव जिहाद आदि भूल जाओ । अपने युवाओं को इस बात का प्रशिक्षण दें कि जो लोग हिन्दू धर्म से परिवर्तित हो गए हैं, उन्हें कैसे ‘वापसी’ (हिन्दू धर्म में वापस लाना) करनी है?

२. कब तक हम लव जिहाद पर बात करेंगे ? आइए बदलाव करें ।

३. देशभर में वक्फ बोर्ड के विरुद्ध शुरू लड़ाई के बीच राज्य सरकार वक्फ बोर्ड की संपत्तियों के नवीनीकरण के लिए १५० करोड रुपये देने पर विचार कर रही है । सरकार भडका कर फूट डालने का प्रयास कर रही है ।