विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल की चेतावनी
छत्रपति संभाजीनगर – महाराष्ट्र के खुलताबाद में स्थित औरंगजेब की मजार को हटाया नहीं गया, तो बाबरी की पुनरावृत्ति की जाएगी, ऐसी चेतावनी विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल ने दी है । पुणे में कुछ ही दिन आयोजित संयुक्त पत्रकार वार्ता में विश्व हिन्दू परिषद तथा बजरंग दल के प्रतिनिधियों ने बताया कि औरंगजेब की यह मजार गुलामी, लाचारी तथा अत्याचार का स्मरण दिलानेवाली है; इसलिए महाराष्ट्र की सरकार उसे शीघ्रातिशीघ्र हटाए । १७ मार्च को इस मजार के हटाने की मांग को लेकर राज्य के सभी तहसीलदार तथा जिलाधिकारी कार्यालयों के बाहर आंदोलन किया जानेवाला है । साथ ही इस बार ‘औरंगजेब की मजार हटाई नहीं गई, तो बाबरी की पुनरावृत्ति की जाएगी’, यह चेतावनी भी दी गई ।
🚨 VHP & Bajrang Dal Warn! 🚨
“Remove Aurangzeb’s tomb, or history may repeat itself!” ⚠️
Why should such warnings be needed?
The government must act proactively to honor Hindu sentiments and fulfill the ‘RashtraKarya’ of removing symbols that glorify tyrants.This demand… pic.twitter.com/WC7Fk479Di
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) March 16, 2025
इस चेतावनी के कारण मजार के पास बडी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती बढा दी गई है । इस मजार के बाहर राज्य रिजर्व पुलिस बल के ११५ हथियारधारी पुलिसकर्मी, दंगा नियंत्रण दल के २५ पुलिसकर्मी तथा ६० पुलिस अमलदारों को नियुक्त किया गया है । मजार परिसर में जाते समय २ स्थानों पर नाकाबंदी की गई है, साथ ही मजार देखने जानेवाले पर्यटनों की कडी जांच की जा रही है । यहां पुलिसकर्मियों के साथ पुरातत्त्व विभाग के कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं ।
पुणे में पतित पावन संगठन का विरोध प्रदर्शन !
औरंगजेब की मजार को हटाने की मांग को लेकर पुणे में पतित पावन संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया । इस समय औरंगजेब का चित्र जलाया गया ।
हिन्दुत्वनिष्ठ मिलिंद एकबोटे के छत्रपती संभाजीनगर जिले में प्रवेश पर बंदी
समस्त हिन्दू प्रकोष्ठ के श्री. मिलिंद एकबोटे ने छत्रपति संभाजीनगर जाकर औरंगजेब की मजार को उखाड फेंकने की जो चेतावनी दी है, उसके कारण उन्हें अगले कुछ दिन तक छत्रपति संभाजीनगर जिले में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगाया गया है ।
संपादकीय भूमिकाऐसी चेतावनी देनी ही क्यों पडती है ? सरकार तथा प्रशासन स्वयं ही हिन्दुओं की जनभावनाओं का विचार करे, साथ ही औरंगजेब जैसे अत्याचारी शासक के महिमामंडन के सभी पदचिन्ह मिटाने का राष्ट्रीय कार्य पूर्ण करे । विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दलसहित सर्वत्र के राष्ट्र एवं धर्मप्रेमी संगठनों तथा जनता की यही भावना है ! |