मेट्रो, मोनो, लोकल रेलवे तथा बेस्ट के लिए एक ही टिकट।
मेट्रो, मोनो, लोकल रेलवे और बेस्ट बसों के लिए ‘मुंबई 1’ नामक कार्ड लागू किया जाएगा। यह कार्ड अगले एक महीने में शुरू किया जाएगा, ऐसी जानकारी केंद्रीय रेल मंत्री श्री. अश्विनी वैष्णव ने ११ अप्रैल को एक पत्रकार सम्मेलन में दी।