श्रद्धालुओं द्वारा सडक बंद कर विरोध प्रदर्शन
जयपुर (राजस्थान) – यहां के प्रतापनगर स्थित वीर तेजाजी मंदिर में अज्ञात लोगों द्वारा रात्रि में मूर्ति तोडे जाने के उपरांत तनाव उत्पन्न हो गया । विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं सहित श्रद्धालुओं ने ‘सडक जाम’ कर विरोध प्रदर्शन किया । उन्होंने आरोपियों को तत्काल बंदी बनाने की मांग की। ‘यह घटना धार्मिक भावनाओं को आहत करने के एक सुनियोजित षड्यंत्र के अंतर्गत हुई है ।’ प्रदर्शनकारियों का कहना है ‘इसलिए इसके विरुद्ध कडी कार्यवाही की जानी चाहिए ।’ स्थानीय निवासियों ने चेतावनी दी है कि जब तक दोषियों को बंदी नहीं बना लिया जाता, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। पुलिस घटना की जांच कर रही है ।
🚨 Hindu Organizations Protest Against Veer Tejaji Temple Vandalism!
📍Jaipur, Rajasthan
⚠️ Shocking desecration of the Vigraha at Veer Tejaji Temple! 🛕
With a BJP government in power, such incidents should NOT be happening! 🛑
🔍 Will the culprits face strict punishment?… pic.twitter.com/NZWB8wZLjp
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) March 29, 2025
उक्त चित्र एवं वीडियो प्रकाशित करने का उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करना नहीं है । केवल जानकारी के लिए प्रकाशित किया गया है । – संपादक |
संपादकीय भूमिकाउम्मीद है कि राजस्थान में भाजपा सरकार के रहते ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए ! |