सुजानपुर (हिमाचल प्रदेश) का प्रकरण
सुजानपुर (हिमाचल प्रदेश) – यहां मस्जिद के सामने बनाए जाने वाले पार्क में महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित करने पर एक मुस्लिम संगठन द्वारा उठाई गई आपत्ति अब वापस ले ली गई है । इसलिए अब यह प्रतिमा यहां स्थापित की जाएगी और इस संगठन के सदस्य भी उस समय उपस्थित रह सकेंगे, यह जानकारी नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अजमेर ठाकुर ने दी ।
विश्व हिन्दू परिषद ने प्रशासन से अपील की थी कि वह नियोजित स्थान पर प्रतिमा स्थापित करने के निर्णय से पीछे न हटे । विहिप की राज्य शाखा के सहमंत्री पंकज भारतीय ने कहा कि मस्जिद के सामने महाराणा प्रताप की मूर्ति का विरोध करने का कोई ठोस कारण नहीं है। राज्य के बाहर से आये मुस्लिम नेताओं का एक समूह हिन्दू विरोधी भावनाएं निर्माण कर रहा है ।