VHP On Government Control On Mosque And Church : मंदिरों के समान ही चर्च तथा मस्जिदों को भी सरकारी नियंत्रण में लाया जाना चाहिए !

विश्व हिन्दू परिषद की बिहार के उपमुख्यमंत्री से मांग

विहिप के केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे

पाटलिपुत्र (बिहार) – सरकार को न केवल हिन्दू मंदिरों, अपितु चर्च तथा मस्जिदों पर भी नियंत्रण रखना चाहिए । विश्व हिन्दू परिषद ने मांग की है कि इस उद्देश्य के लिए एक कानून बनाया जाए । विहिप के केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे तथा अन्य पदाधिकारियों ने बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा से मुलाकात कर इस मामले पर चर्चा की ।

मिलिंद परांडे ने आगे कहा,

१. संविधान सभी धर्मों को समान मानता है । यदि मस्जिदें तथा चर्च सरकारी नियंत्रण से बाहर रह सकते हैं, तो मंदिरों के संबंध में भेदभाव क्यों है ? यह धर्मनिरपेक्षता के विरुद्ध है और समानता के अधिकार का उल्लंघन है । यह एक असमान एवं अन्यायपूर्ण व्यवस्था है, जिसे यथाशीघ्र समाप्त किया जाना चाहिए । हम चाहते हैं कि सरकार शीघ्रातिशीघ्र इस व्यवस्था को बदले ।

२. सभी धर्मों को समान अधिकार मिलने चाहिए । विहिप चाहती है कि सरकार इस मामले पर कानून बनाए ।

संपादकीय भूमिका

यदि सरकार मस्जिदों और चर्चों को सरकारी नियंत्रण में नहीं ला सकती, तो उन्हें मंदिरों को भी सरकारी नियंत्रण से मुक्त कर देना चाहिए !