
प्रयागराज, ६ फरवरी (वार्ता) – आध्यात्मिक संगठन ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ के संस्थापक गुरुदेव श्री श्री रविशंकरजी के साथ हिन्दू जनजागृति समिति के धर्म प्रचारक सद्गुरु नीलेश सिंगबाळजी, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के समन्वयक श्री. सुनील घनवट, पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं बिहार राज्य के समन्वयक श्री. विश्वनाथ कुलकर्णी ने सद्भावना भेंट की । इस अवसर पर समिति की ओर से गुरुदेव श्री श्री रविशंकरजी को पुष्पहार डालकर कर एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर सद्गुरु नीलेश सिंगबाळजी ने गुरुदेव श्री श्री रविशंकरजी को हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यों के बारे में जानकारी दी । गुरुदेव श्री श्री रविशंकरजी ने कहा, “हिन्दू जनजागृति समिति का कार्य अच्छा चल रहा है ।” उन्होंने समिति के कार्य को आशीर्वाद देते हुए कहा, “मैं समिति के कार्य से अवगत हूं ।” सनातन संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. चेतन राजहंस भी इस अवसर पर उपस्थित थे । गुरुदेव श्री श्री रविशंकरजी ने सभी का सम्मान वस्त्र देकर सत्काऱ किया ।