महायुति के १७३ विधायकों ने ली विधायकपद की शपथ !
महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष तात्कालिक अधिवेशन का ७ दिसंबर को आरंभ हुआ । सभागार में महायुति के १७३ विधायकों ने विधायकपद की शपथ ली; परंतु इलेक्ट्रॉनिक मतदान यंत्र का कारण देकर विरोधियों ने सभात्याग किया ।