Prayagraj Kumbh Parva 2025 : जगद्गुरु विद्याभास्कर जी स्वामी द्वारा सनातन के ‘ नामजप कौन सा करें ‘ इस हिंदी ग्रंथ का प्रकाशन !
सनातन के हिन्दी पुस्तक ‘ नामजप कौन-सा करें ’, साथ ही सनातन पंचांग २०२५ का प्रकाशन ‘ श्री त्रिदंडीदेव सेवाश्रम ट्रस्ट ’ के शिविर में जगद्गुरु विद्याभास्कर जी स्वामी के कर कमलों द्वारा किया गया । इस अवसर पर सनातन संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. चेतन राजहंस उपस्थित थे ।