यज्ञदत्तात्रेय क्षेत्र जुज्जूरु (आंध्र प्रदेश) में ‘ज्योतिष्ठोम अग्निष्टोम यज्ञ’ संपन्न !
मद्दुरी वेंकट माधव शर्मा तथा उनकी श्रीमती बालात्रिपुरसुंदरी ने सनातन संस्था के संस्थापक सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. आठवलेजी की एक आध्यात्मिक उत्तराधिकारिणी श्रीचित्शक्ति (श्रीमती) अंजली मुकुल गाडगीळजी को आशीर्वाद देने के लिए बुलाया था ।