Arun Govil On Obscenity In OTT : ‘ओटीटी’ पर लज्जाजनक कथासार के प्रदर्शनसे भारतीय संस्कृति को अपरिमित हानी !
गत ३-४ वर्षों से अनेक लोग और संगठन ‘ओटीटी’ पर अंकुश लगाने के लिए आवाज उठा रहे हैं। तथापि सरकार की ओर से इस संबंध में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। लोगों का मानना है कि सरकार को संस्कृति के संरक्षण के साथ-साथ समाज मन के सशक्तिकरण को भी प्राथमिकता देनी चाहिए!