Action Against Obscene Videos PrayagrajMahakumbh : कुंभमेले में महिलाओं के स्नान करते समय के आपत्तिजनक वीडियोज बेचनेवाले ३ लोगों को बंदी बनाया

  • वीडियो बेचकर कमाए ९ लाख रुपए

  • गुजरात स्थित राजकोट के चिकित्सालय की महिला रोगियों के भी अश्‍लील वीडियो बेचे !

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) – यहां महाकुंभ में महिलाओं के स्नान करने के वीडियोज एवं छायाचित्र सामाजिक माध्यमों द्वारा विक्रय करने के प्रकरण में गुजरात पुलिस ने ३ लोगों को बंदी बनाया हैं । बंदी बनाए गए लोगों में प्रयागराज के चंद्र प्रकाश नामक एक यू ट्युबर (यू ट्यूब चैनल चलानेवाला) है, जो ‘सीपी मोंडा’ नामक यू ट्युब चैनल चलाता है । उसके द्वारा महिलाओं के स्नान करते समय के आपत्तिजनक वीडियोज भी नियंत्रण में लिए गए हैं । उसी के साथ महाराष्ट्र के लातूर निवासी प्रज्ज्वल तेली एवं सांगली के प्राज पाटील को भी पुलिस ने बंदी बनाया है । पैसे कमाने हेतु उन्होंने राजकोट स्थित चिकित्सालय के महिला रोगियों के आपत्तिजनक वीडियोज प्राप्त किए एवं उन्हें टेलिग्राम पर अपलोड किया ।

पुलिस की जानकारी के अनुसार कुछ ‘हैकर्स’ ने (एकाध व्यक्ति का पासवर्ड अवैध पद्धति से प्राप्त कर अप्रत्यक्ष रूप से संबंधित व्यक्ति के खाते का उपयोग करनेवाले) चिकित्सालय के सीसीटीवी सिस्टम हैक कर (नियंत्रण पाकर) महिला रोगियों के चित्रीकरण प्राप्त किए थे । तदनंतर प्रज्ज्वल एवं प्राज ने ये चित्रीकरण प्राप्त किए तथा उन्हें ८०० से २ सहस्र रुपयों में ऑनलाईन विक्रय किए । इसमें से दोनों ने पिछले ७-८ माह में ८-९ लाख रुपए कमाए हैं । दोनों से लगभग २ सहस्र वीडियोज नियंत्रित किए गए हैं । प्रज्ज्वल एवं प्राज एकदूसरे को पहचानते हैं ।

संपादकीय भूमिका 

ऐसे विकृत लोगों को फांसी का दंड देने से ही अन्यों में भी भय निर्माण होगा !