|

मुंबई – छत्रपति संभाजी महाराज के बारे में विकिपीडिया पर एक आपत्तिजनक लेख पाया गया । इस मामले में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उस लेख को हटाने का आदेश दिया है । इस प्रकार के लेख से शिव प्रेमी क्रोधित हैं ।
मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “विकिपीडिया पर छत्रपति संभाजी महाराज के बारे में एक आपत्तिजनक लेख लिखा गया है ।” इस संबंध में मैंने महाराष्ट्र के साइबर विभाग के प्रमुख से कहा है कि वे तुरंत विकिपीडिया और संबंधित एजेंसियों से बात करें और उनसे इस लेख को हटाने के लिए कहें । इसके लिए जो भी प्रक्रिया करनी पड़े, वह करें; लेकिन इस प्रकार के आपत्तिजनक लेखों को खुले स्रोतों पर छोड़ना गलत है । इसलिए उन्हें वहां से हटाने के लिए सभी आवश्यक कार्यवाई करने के आदेश दिए गए हैं ।
छत्रपति संभाजी महाराज के ऊपर विकिपीडिया पर लिखी गई विवादित बातों का हम निषेध करते हैं, राज्य सरकार ने आईजी साइबर को विकिपीडिया से बात कर विवादित बातों को हटाकर सही जानकारी प्रेषित करने का आदेश दिया है ।
(मीडिया से संवाद | मुंबई | 18-2-2025)#Maharashtra #Mumbai… pic.twitter.com/YRZwOD7hDR
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) February 18, 2025
उन्होंने आगे कहा,…
१. विकिपीडिया भारत से संचालित नहीं होता है । यह एक खुला स्रोत है । इसके कुछ नियम हैं और उन नियमों के अनुसार कुछ लोगों को वहां लिखने का अधिकार है; लेकिन उनसे एक नियम साबित करने को कहा जाएगा कि जिसके चलते वो ऐतिहासिक तथ्यों को गलत नही लिखेंगे । अतीत में, सोशल मीडिया को विनियमित करना सरल था क्योंकि इसका एक भौगोलिक ढांचा था; लेकिन अब चूंकि यह ढांचा नहीं है, इसलिए इसे विनियमित करना कठिन है । हम इस विषय पर केन्द्र सरकार से भी चर्चा कर रहे हैं ।
२. सभी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है; लेकिन इसकी भी अपनी सीमाएं हैं । अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता असीमित नहीं है । हम अपनी स्वतंत्रता का उपयोग दूसरों की स्वतंत्रता पर अतिक्रमण करने के लिए नहीं कर सकते । इसलिए, जहां अश्लीलता सीमा से बाहर जाए, वहां कार्यवाई की जानी चाहिए ।
‘ विकिपीडिया’ में कुछ आपत्तिजनक जानकारी
१. छत्रपति संभाजी महाराज एक चरित्रहीन और व्यसनी व्यक्ति थे ।
२. उन्होंने एक ब्राह्मण महिला के साथ दुर्व्यवहार किया ।
३. उन्होंने मुगलों से गठबंधन कर लिया ।
४. छत्रपति शिवाजी महाराज उन्हें छत्रपति की गद्दी पर नहीं बिठाना चाहते थे ।
संपादकीय भूमिकाचूंकि ‘विकिपीडिया’ कम्युनिस्टों द्वारा चलाया जाता है, इसलिए ‘विकिपीडिया’, जिसे हिन्दू राजाओं और राजनेताओं का विश्वकोश माना जाता है, लगातार आपत्तिजनक लेख पोस्ट करके हिन्दुओं को बदनाम करता है । ऐसे विकिपीडियाओं पर भारत में प्रतिबंध लगा देना चाहिए ! |