‘मेटा’ प्रतिष्ठान के संस्थापक तथा अरबपति मार्क जुकरबर्ग ने दी जानकारी

न्यूयॉर्क (अमेरिका) – कुछ देशों में कुछ ऐसे कानून हैं, जिनसे मैं सहमत नहीं हूं । एक समय था, जब पाकिस्तान में किसी ने फेसबुक पर मोहम्मद पैगंबर का छायाचित्र शेयर किया था तथा उसके कारण वहां मेरे विरुद्ध अभियोग प्रविष्ट किया गया था । इस प्रकरण में पाकिस्तान में मुझे मृत्युदंड देने की मांग हो रही थी । मुझे यह ज्ञात नहीं है कि यह प्रकरण कहां तक पहुंचा; क्योंकि पाकिस्तान जाने का मेरा विचार नहीं था तथा उसके कारण मैंने इसकी बहुतकुछ चिंता नहीं की, ऐसी जानकारी अमेरिकी प्रतिष्ठान ‘मेटा’ के संस्थापक तथा अरबपति मार्क जुकरबर्ग ने दी । वे रोगन के ‘पॉडकास्ट’में (विभिन्न विषयों पर बातचीत कर उसका ध्वनिचित्रीकरण कर उसे प्रसारित करना) ऐसा बोल रहे थे ।
जुकरबर्ग ने आगे कहा कि कुछ देशों के कानून हमारी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से मेल नहीं खाते । उन्हें फेसबुक पर स्थित ऐसी अनेक बातें हटानी हैं, जो हमें अनुचित नहीं लगती । यदि सरकारों ने प्रौद्योगिकी प्रतिष्ठानों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को कारागृह में डालने की धमकी दी, तो वह एक बडा सूत्र बनेगा ।