GITM Goa : ‘समुद्रतट तथा ‘पार्टी लाईफ’ के परे भी पर्यटन को व्यापक स्वरूप देना आवश्यक ! – सुनिल आंचिपाका, संचालक, गोवा पर्यटन विभाग
समुद्रकिनारे (बीच) एवं ‘पार्टी लाईफ’ (प्रीतिभोजन करना) के परे जाकर गोवा के पर्यटन को व्यापक स्वरूप देना आवश्यक है । इसके लिए पर्यटन क्षेत्र से संबंधित संस्था, आस्थापनों के साथ जनता की मानसिकता में भी परिवर्तन होने के लिए प्रयत्न करने पडेंगे ।