धार्मिक चिन्हों से प्रक्षेपित होनेवाले स्पंदनों का अध्ययन करें ! – शॉन क्लार्क, महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय
‘प्रत्येक चिन्ह से सूक्ष्म सकारात्मक अथवा नकारात्मक स्पंदन प्रक्षेपित होते रहते हैं । अधिकतर धार्मिक नेता उनके धार्मिक चिन्हों से प्रक्षेपित होनेवाले स्पंदनों की ओर ध्यान नहीं देते तथा उसका प्रतिकूल परिणाम उनके अनुयायियों एवं भक्तों पर हो सकता है ।