सांखली (गोवा) के संस्कृति प्रेमी और धर्मप्रेमी नागरिकों ने ‘गोवन वार्ता’ दिवाली अंक की होली जलाते हुए नारे लगा कर विरोध प्रदर्शन किया !
गोवा में, गोवन वार्ता दिवाली अंक के मुखपृष्ठ का प्रकरण ! इसमें एक महिला की छवि प्रकाशित की गई है, जिसके माथे पर कुमकुम टीका नहीं है एवं उसने पाश्चात्य वस्त्र परिधान किए हुए हैं !