फोंडा (गोवा) – कुछ दिन पूर्व ही भोपाल के निर्माणकार्य व्यावसायिक श्री. रघुनंदन सिंह राजपूत ने रामनाथी, गोवा स्थित सनातन के आश्रम को सदिच्छा भेंट दी । इस समय उनके साथ उनके परिजन एवं मित्रपरिवार उपस्थित थे । सनातन के साधक सर्वश्री अभिषेक पै एवं गिरीजय प्रभुदेसाई ने उनको आश्रम की गतिविधियां उदा. अध्यात्म, राष्ट्र-धर्म एवं शोध-कार्य से अवगत कराया ।
श्री. रघुनंदन सिंह राजपूत द्वारा दिया हुआ अभिप्राय !
‘आश्रम में पूर्णकालीन साधना करनेवाले साधक अत्यंत अनुशासन एवं निःस्वार्थ भाव से रसोई, ‘सनातन प्रभात’ नियतकालिक, ग्रंथ, तांत्रिक सेवाएं, हिन्दू धर्म का प्रचार-प्रसार ऐसी अनेक सेवाएं करते हैं । आश्रम का वातावरण देखकर हम भावविभोर हो गए । सनातन आश्रम के गुरुजन एवं साधकों को कोटि कोटि नमन !’