युवकों को हिन्दू संस्कृति के दृष्टिकोण से इतिहास एवं भूगोल पढाया जाए ! – निधीश गोयल, संचालक, ‘जम्बू टॉक्स’, जयपुर, राजस्थान
‘जम्बूद्वीपे भरतखण्डे आर्यावर्ते भारतवर्षे, एक नगरी है विख्यात अयोध्या नाम की…’ यह गीत सुनने के उपरांत भी हम केवल अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, म्यानमार, भूटान, नेपाल इतनी ही मांग क्यों करते हैं ? यदि जम्बूदीप की संरचना इतनी बडी है, जिसमें आज का चीन, रूस एवं मध्यपूर्व के सर्व देश सम्मिलित हैं ।