‘कर्मा’ चलचित्र का गीत ‘ए वतन तेरे लिए’ अब संस्कृत में !
निर्माता-निर्देशक सुभाष घई के ‘कर्मा’ चलचित्र का गीत ‘ए वतन तेरे लिए’ आज भी लोगों को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत करता है । कुछ दिन पूर्व ही देश की स्वतंत्रता के ७६ वें वर्धापन दिवस के उपलक्ष्य में इस गीत का संस्कृत संस्करण जारी किया गया है ।