Tajikistan Hijab Ban : ताजिकिस्तान ‘विदेशी इस्लामी प्रभाव’ दूर करेगा : पारंपरिक कपडों को प्रोत्साहन देगा !
ताजिकिस्तन जैसा इस्लामी देश हिजाब, दाढी जैसी बातों को प्रोत्साहन देने की अपेक्षा स्थानीय परंपरा को महत्त्व देता है । भारत के मुसलमान मात्र भारतीय परंपराओं का अंगीकार करने की अपेक्षा अरबी परंपराओं का पालन करने का प्रयास करते हैं, यह कष्टदायक है !