इंदौर (मध्य प्रदेश) में ८ एवं ९ फरवरी को संपन्न होगा ‘प.पू. सद्गुरु अनंतानंद साईश का ६९ वांं प्रकटोत्सव’ !
‘श्री सद्गुरु अनंतानंद साईश शैक्षणिक एवं पारमार्थिक सेवा ट्रस्ट, इंदौर’ की ओर से दो दिनों का ‘प.पू. सद्गुरु अनंतानंद साईश ६९ वां प्रकटोत्सव’ ८ तथा ९ फरवरी को येहां के ‘श्री भक्तवात्सल्याश्रम’ (अन्नपूर्णा रोड) में संपन्न होगा ।