प्रयागराज में होनेवाले कुंभपर्व के लिए वहां अपनी वास्तु उपयोग हेतु देकर, धर्मकार्य में सहभागी हों !
कुंभपर्व की कालावधि में प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में धर्मप्रसार की सेवा के लिए पूरे भारत से अनेक धर्मप्रेमी तथा साधक में रहने के लिए आएंगे । उनके निवास की दृष्टि से, तथा विविध सेवाओं के लिए प्रयाग में वास्तु की (घर, सदनिका [फ्लैट], सभागृह [हॉल] की) आवश्यकता है ।