MP Udayanraje Bhosale On Aurangjeb Tomb : औरंगजेब की मजार ही उखाड देनी चाहिए ! – सांसद उदयनराजे भोसले
औरंगजेब हमारे देश का, स्वराज्य का तथा हमारे राजाओं का शत्रु था । जो लोग औरंगबेज पर प्रेम करते हैं तथा जिन्हें उसकी मजार पर माथा टेकना हो; ऐसे लोग उस मजार को ले जाकर औरंगजेब के पूर्वज जहां से आए थे, वहां चले जाएं ।